नई दिल्ली/रांची: झारखंड में सत्ताधारी बीजेपी ने गुरुवार की देर शाम 8 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत पाकुड़ से बेनी प्रसाद गुप्ता, बड़कागांव से लोकनाथ महतो, रामगढ़ से रंजय कुमार, डुमरी से प्रदीप साहू, गोमिया से लक्ष्मण नायक, टुंडी से विक्रम पांडे, जमशेदपुर पश्चिमी से देवेंद्र सिंह और कांके से समरी लाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक थे और उन्होंने पिछले दिनों से इस्तीफा देकर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है. वहीं, कांके में निवर्तमान विधायक जीतू चरण राम को मौका नहीं मिला.
कांके विधायक जीतू चरण राम का कटा टिकट, समरी लाल बने भाजपा प्रत्याशी, BJP की 5वीं सूची जारी - bjp list
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी
22:42 November 20
बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:29 PM IST
TAGGED:
bjp list