झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परीक्षा पे चर्चा पेंटिंग प्रतियोगिता, 45 स्कूलों के 1500 छात्रों ने लिया हिस्सा - परीक्षा पे चर्चा पेंटिंग प्रतियोगिता

रांची में आर्ट एंड पेंटिंग से जुड़ी एग्जाम वॉरियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले बच्चों को लेकर किया गया. रांची के 45 स्कूलों के 1509 से अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए.

paprika pe charcha
paprika pe charcha

By

Published : Jan 16, 2023, 8:22 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा से पूर्व सोमवार को रांची में आर्ट एवं पेंटिंग से जुड़ी एग्जाम वॉरियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. रांची सांसद संजय सेठ की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में रांची के 45 छोटे बड़े स्कूलों से जुड़े 1509 से अधिक बच्चे शामिल हुए .1 घंटे के इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का जबरदस्त प्रदर्शन किया और परीक्षा पे चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनाई.

एग्जाम वारियर्स प्रतियोगिता के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में गुरु नानक स्कूल की रिद्धि भाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर रहे केंद्रीय विद्यालय हिनू के श्रेष्ठ कुमार मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर सुरेंद्रनाथ सैंटनरी स्कूल के श्रेष्ठ बर्मन रहे. प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया. 10 पेंटिंग्स को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस एवं मेडल प्रदान किया गया.25 अन्य को सुपीरियर आर्ट वर्क का सर्टिफिकेट दिया गया. अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा. चयनित बच्चों को पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने का मौका मिलेगा.


बच्चों में है अद्भुत प्रतिभा: बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखकर कार्यक्रम में आए सांसद संजय सेठ ने कहा कि इनमें अद्भुत प्रतिभा है. यह प्रतियोगिता कोई प्रतियोगिता नहीं है यह आपके लिए उत्सव है, जिसमें आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के हर वर्ग से संवाद किया है.इसी क्रम में वे बच्चों से संवाद करते हैं. यह परीक्षा जीवन की परीक्षा नहीं है इसलिए परिणाम की चिंता किए बगैर आप बेहतर नागरिक बनने के लिए काम करें.

सांसद ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा आप बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कार्यक्रम होता है, जो आपको जीवन में हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है इसलिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हम सब को अवश्य सुनना चाहिए.उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं ताकि आप हल्के माहौल में अपनी परीक्षाएं लिख सकें. आपका परीक्षा का परिणाम आपके जीवन का परिणाम नहीं होता है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के परिणाम से घबराना नहीं चाहिए. हमें हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने जीवन में बेहतर काम करें.इधर इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया किसी ने अपनी 24 घंटे की दिनचर्या पर आधारित पेंटिंग बनाया तो किसी ने टेंशन फ्री परीक्षा पर चित्रांकन की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details