रांचीः राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने को लेकर मंगलवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को पत्र लिखा है. इसमें रांची में ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए पहल करने और धनबाद और जमशेदपुर में ट्रांसपोर्ट नगर के विकास की मांग उठाई.
इससे पहले मार्च में भी फेडरेशन ने इस मसले पर विभागीय सचिव के साथ की थी. इसमें चैंबर के आग्रह पर विभागीय सचिव ने सरकार की ओर से सुकूरहुटू में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण में सभी मूलभूत सुविधाएं महैया कराने के लिए आश्वस्त किया था. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने पत्र के माध्यम से प्रधान सचिव से कहा है कि कोविड-19 के कारण प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है. अब महामारी की चुनौतियों से कुछ हद तक निपटने के बाद सरकार की अनुमति से प्रदेश में लगभग सभी व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों का आरंभ हो चुका है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा वर्षों से लंबित ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कराने की दिशा में पहल की जाए.