रांचीः पति का अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, इसलिए पिता ने बेटी को डैम में फेंका. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक (Father throws daughter in Dhurwa Dam in Ranchi) दिया. वह भी इसलिए क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है.
इसे भी पढ़ें- एक और अग्निकांड! पिता ने बेटी को जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जली बच्ची
सोमवार को धुर्वा डैम से एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है. इस संबंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने कहा कि एसएसपी कोशल किशोर के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम बनी, उसके बाद जांच शुरू हुई, जिसमें खुलासा हुआ कि पिता ने ही बच्ची को डैम में फेंक दिया है. इसके बाद एनडीआरएफ की सहायता से बच्ची का शव सोमवार को बरामद किया गया.
दो दिन से गायब थी बच्चीः एचईसी कॉलोनी के धुर्वा सेक्टर टू साइड फोर से शनिवार से ही डेढ़ साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हुई थी. पुलिस के सहयोग से लापता बच्ची को खोजा जा रहा था. लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ, पुलिस को यह जानकारी मिली कि बच्ची के पिता ने ही उसे धुर्वा डैम में फेंक दिया है, उसे इस बात का शक था कि वो बच्ची उसकी संतान नहीं है. इसी उधेड़बुन में बच्ची को शनिवार को घर के बाहर से उठाया और उसे धुर्वा डैम में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी पर अवैध संबंध का शकःआरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध था, ये बच्ची उसी युवक की पुत्री है, इसका उसे शक था. इस बात को लेकर पत्नी के साथ उसका अक्सर विवाद हुआ करता था, कई बार तो पत्नी के साथ उसका मारपीट भी हुई. आरोपी ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी है. उसने बताया कि शनिवार की शाम उसकी बेटी क्वाटर के बाहर खेल रही थी, उस वक्त उसकी पत्नी क्वाटर के भीतर किसी काम में उलझी हुई थी. बाजार जाने के बहाने वह क्वाटर से निकला, बच्ची को गोदी में लेकर वह निकल गया. वो बच्ची को लेकर सीधे धुर्वा डैम पहुंचा और उस वक्त डैम के आसपास कोई नहीं था. उसे फेंक कर वहां से निकल गया, काफी देर बाद जब उसकी पत्नी का फोन आया कि बच्ची नहीं मिल रही है, तब वह घर पहुंचा.
खुद भी खोजने का कर रहा था नाटकः आरोपी अमित मूलरूप से लातेहार का रहने वाला है, वह एक निजी कंपनी में काम करता है. धुर्वा सेक्टर टू साइड फोर स्थित एक क्वाटर में वह किराए पर पत्नी व पुत्री के साथ रहता है. बीते शनिवार को उसकी डेढ़ साल की बच्ची क्वाटर के बाहर खेल रही थी. शाम चार बजे जब उसकी मां उसे देखने के लिए क्वाटर से बाहर निकली तो उस वक्त बच्ची नहीं थी. वह आसपास में उसे खोजी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पत्नी ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस के साथ अमित भी बच्ची को खोजने का नाटक करता रहा.