रांचीः बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि की वजह से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से राज्य आपदा मोचन निधि के तहत मुआवजा दिया जाएगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को बुधवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लाभुक किसानों से आवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द समर्पित करें.
बारिश से बर्बाद हुई फसल का किसानों को मिलेगा मुआवजा, DC ने क्षति आंकलन करने का दिया निर्देश
रांची में बेमौसम बारिश के वजह से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में हेल्प डेस्क लगा कर किसानों से आवेदन प्राप्त करने को कहा है. जिनकी फसल बेमौसम लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गयी थी.
और पढ़ें- राज्यसभा उम्मीदवारी पर फुरकान अंसारी ने किया साफ, कहा- दूसरी नहीं बल्कि पहली सीट के लिए था प्रयास
रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में हेल्प डेस्क लगा कर किसानों से आवेदन प्राप्त करने को कहा है. जिनकी फसल बेमौसम लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गयी थी. साथ ही इससे संबंधित अधियाचना जिला आपदा कार्यालय को जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया है. ताकि किसानों को जरूरी मुआवजा दिया जा सके. गौरतलब है कि बीते हफ्ते रांची समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से भारी मात्रा में किसानों की फसल बर्बाद हुई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए रांची जिला प्रशासन ने अंचलाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी किया और किसानों को राहत दिलाने के लिए पहल की गई है.
TAGGED:
किसानों को मुआवजा