झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चमोली में आई आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों ने की सीएम से मुलाकात, परिजनों ने मांगी सहायता - रामगढ़

रांची में झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी के साथ चमोली की प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों ने मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री से सहायता मांगी.

Family of those who lost their lives in Chamoli disaster met CM
चमोली में आई आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों ने की सीएम से मुलाकात

By

Published : Mar 17, 2021, 12:46 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:07 AM IST

रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों ने मुलाकात की. झारखंड के रामगढ़ जिला के चोकाद गांव निवासी मृतक विरसाय महतो, मृतक मिथिलेश महतो, मृतक कुलदीप कुमार महतो एवं सरला खुर्द गांव निवासी मृतक मदन महतो के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुआवजा मांगा और नौकरी दिलाने का निवेदन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल

मृतकों के परिजनों ने पीड़ित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित व्यवस्था करने का भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. साथ ही उनके मांगों पर यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी और मृतकों के परिजनों में रिंकी देवी, नीमा कुमारी, दिलीप महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details