रांची: राजधानी में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया है(Eye donation fortnight organized in Ranchi). जिसमें प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसी को लेकर गुरुवार को राजधानी के सिविल सर्जन कार्यालय में एक बैठक की गई. जिसमें यह तय किया गया कि कैसे लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक किया जाएगा.
रांची में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन, लोगों को किया जाएगा जागरूक
रांची में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया है. 8 सितंबर तक यह आयोजन चलेगा. इसमें लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाएगा
बता दें कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को नेत्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी उन्हें जागरूक करेंगे. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्रदान के लिए लोगों की काउंसलिंग करने की व्यवस्था भी की जाएगी.
वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों को 75 नेत्रदान प्रतिज्ञा कार्ड भरवाने का लक्ष्य दिया गया. प्रतिज्ञा कार्ड के माध्यम से यह आश्वस्त हो जाता है कि व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसकी आंखों का कॉर्निया निकाल लिया जाएगा ताकि आंख के बगैर रहने वाले लोग फिर से दुनिया के उजाले को देख सके. गुरुवार को हुई बैठक में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीआरसीएचओ डॉ अमित मांझी, डॉ शशि भूषण खलखो, डीपीएम समरेश सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.