रांचीः एक बार फिर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, पढ़ें पूरी सूची
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है. रेल यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी.
स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
- ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 22/06/2021 तक प्रत्येक मंगलवार हटिया से चलेगी. (कुल 13 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर–हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 24/06/2021 तक प्रत्येक गुरुवार यशवंतपुर से चलेगी.(कुल 13 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 02812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/06/2021 तक प्रत्येक शुक्रवार हटिया से चलेगी. (कुल 13 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन दिनांक 27/06/2021 तक प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी. (कुल 13 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 29/06/2021 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी.(कुल 91 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 29/06/2021 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी. (कुल 91) ट्रिप
- ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/06/2021 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. (कुल 91 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 03/07/2021 तक प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी. (कुल 91 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/06/2021 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. (कुल 91 ट्रिप )
- ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/06/2021 तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी. (कुल 91 ट्रिप )