रांचीः झारखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी है. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन प्रपत्र जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. बच्चे अब 25 मई 2023 तक एडमिशन फॉर्म जमा करवा सकेंगे. इससे पहले दिनांक 2.05.2023 से 15.05.2023 तक नामांकन प्रपत्र जमा की तिथि निर्धारित की गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद नामांकन प्रपत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है.
Jharkhand News: उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी, 12 जून तक होगा नामांकन
राज्य के उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 25 मई तक इच्छुक विद्यार्थी फॉर्म जमा कर सकेंगे.
27 मई तक नामांकन पत्रों की होगी स्क्रुटनीः 15 मई के बाद से नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी की जा रही है. यह स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी. नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. 7 जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जाएगा. 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है.
यहां से कर सकते हैं फॉर्म डाउनलोडः विस्तृत दिशा निर्देश को जेईपीसी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिसे 'जेईपीसी डॉट झारखंड डॉट गव डॉट इन' वेबसाइट पर देखा जा सकता है. यहां से अभ्यर्थी नामांकन के लिए दिशा-निर्देश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत राज्य भर में 4 हजार से ज्यादा स्कूल बनाए जाने हैं. फिलहाल 80 स्कूलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है. जिसमें एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आधुनिकतम तरीके से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. यहां बच्चों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.