झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi University: 100 से अधिक परीक्षार्थियों के रिजल्ट पेंडिंग, परीक्षा नियंत्रक पर लगाया आरोप

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में स्नातक परीक्षा परिणाम काफी समय से पेंडिंग है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षा नियंत्रक पर गंभीर आरोप लगाया.

Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 11, 2022, 12:35 PM IST

रांचीःरांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम पेंडिंग हैं. परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर छात्र संगठन की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक आशीष झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कार्यालय नहीं आते हैं. इससे नियमित कार्य भी समय से नहीं हो रहा है. यही वजह है कि 100 से अधिक स्नातक छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम लंबित है.

यह भी पढ़ेंःआरयू में ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स का उद्घाटन, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हो सकेगा समन्वय

रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध डोरंडा कॉलेज, गोसनर कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज के 100 स्नातक विद्यार्थियों के रिजल्ट पेंडिंग हैं. परीक्षा परिणाम लंबित होने की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई है. लेकिन मामले का निष्पादन नहीं किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि मामला परीक्षा नियंक्षक विभाग में अटका है. उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक कभी समय से प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से भविष्य अधर में लटका है.

विद्यार्थी झेल रहे हैं परेशानी
रिजल्ट जारी नहीं होने से विद्यार्थियों को कई परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने बताया कि रिजल्ट नहीं होने की वजह से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही हायर एजुकेशन के लिए भी कहीं आवेदन जमा नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है.

स्पष्टीकरण की करेंगे मांग

विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. परीक्षा नियंत्रक आशीष झा से स्पष्टीकरण की मांग करेंगे और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक आशीष झा ने कहा कि विद्यार्थियों का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी स्थित कैंपस में भी परीक्षा और एकेडमिक गतिविधियां संचालित की जाती है. इसको लेकर वहां भी परीक्षा नियंत्रक विभाग को बैठना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण पूछा जाएगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details