रांचीःरांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम पेंडिंग हैं. परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर छात्र संगठन की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक आशीष झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कार्यालय नहीं आते हैं. इससे नियमित कार्य भी समय से नहीं हो रहा है. यही वजह है कि 100 से अधिक स्नातक छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम लंबित है.
यह भी पढ़ेंःआरयू में ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स का उद्घाटन, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हो सकेगा समन्वय
रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध डोरंडा कॉलेज, गोसनर कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज के 100 स्नातक विद्यार्थियों के रिजल्ट पेंडिंग हैं. परीक्षा परिणाम लंबित होने की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई है. लेकिन मामले का निष्पादन नहीं किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि मामला परीक्षा नियंक्षक विभाग में अटका है. उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक कभी समय से प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से भविष्य अधर में लटका है.