रांची: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में बनहौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी संस्कृति उस समय जीवंत हो उठी, जब राज्य के मंत्रीगण पारंपरिक संगीत और वाद्य यंत्रों के बीच आदिवासियों को उनका अधिकार देने का वचन दिया. सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर आयोजित इस कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उराव,कृषि मंत्री बादल, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मांडर विधायक बंधु तिर्की, गोड्डा विधायक प्रदीप यादव उपस्थित हुए.
रांची में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम, मंत्री ने आदिवासियों को हिंदू कहने के मोहन भागवत के बयान पर जताई आपत्ति
रांची में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बनहौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आरएसएस प्रमुख़ मोहन मधुकर भागवत को आदिवासियों को हिंदू कहने पर आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: आदिवासी समाज में बेटियां नहीं होती बोझ, पुरुषों के बराबर मिलता है सम्मान
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने आरएसएस प्रमुख़ मोहन मधुकर भागवत के आदिवासियों को हिंदू कहने पर आपत्ति जताई है और आदिवासियों के सरना पहचान को अक्षुण्ण रखने की कांग्रेस पार्टी और सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों के ऋण माफी का वचन दिया है. जबकि संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने छोटानागपुर और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की हर कीमत पर रक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है. इस कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उराव ने गांव के कलाकार टोंका उराव और पारिश पुरोहित फ़ादर फिलिप को भी सम्मानित किया. वहीं, विधायक बंधु तिर्की ने इस अवसर पर केरल और गोड्डा में मारे गए मजदूरों के आश्रितों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की सरकार से मांग की है.