रांची: छठ महापर्व को लेकर राजधानी रांची के छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. ऐसे में रांची झील कहे जाने वाले बड़ा तालाब में भी जलकुंभी के पौधों की सफाई कर ली गई है, लेकिन बड़ा तालाब का पानी अभी भी दूषित है, जो छठ व्रतियों के लिए बीमारियों को आमंत्रण दे सकता है.
वही रांची झील बचाओ समिति सह छठ पूजा समिति के सदस्य राजीव रंजन मिश्रा में कहा कि छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब ने सफाई के नाम पर मुख्य रूप से जलकुंभी के पौधे हटा लिए गए हैं, लेकिन रांची झील को बचाने के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, वह अभी तक बहाल नहीं हो पाया है. दूषित पानी को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल अन्य जलाशयों की तुलना में छठ के लिए पानी ठीक है, लेकिन और भी सफाई की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार के जारी गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा, साथ ही गाइडलाइन के तहत अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी.