रांचीः इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में पीजी के 22 विभागों और यूजी के विभिन्न कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है. आरयू के 22 में से 13 विभागों में अभी भी सैकड़ों सीटें खाली है. कई विषयों में तो नामांकन की स्थिति काफी खराब है. जो विश्वविद्यालय के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. हालांकि आरयू प्रशासन नामांकन शत-प्रतिशत हो इसे लेकर अपने स्तर पर प्रयासरत है.
शहरी क्षेत्रों के कॉलेजों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में भी यूजी में नामांकन को लेकर स्थिति काफी खराब है. गौरतलब है कि इस सेशन के लिए पीजी के 22 विभागों और यूजी के विभिन्न कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में विभाग समेत कई कॉलेजों की सीटें अभी भी रिक्त पड़े हैं. रांची के प्रीमीयर कॉलेज कहे जाने वाले वीमेंस और मारवाड़ी कॉलेज में भी कई सीटें रिक्त हैं. इसमें वीमेंस कॉलेज के यूजी में बंगला, होम साइंस, फिलॉस्फी, संस्कृत और उर्दू जैसे विषय शामिल है, जबकि पीजी में इतिहास, होम साइंस, राजनीति विज्ञान की सीटें रिक्त पड़ी हैं.
मारवाड़ी कॉलेज में भी कई विषयों में सीटें रिक्त हैं. रांची के जेएन कॉलेज धुर्वा में यूजी में कुल 3 हजार 120 एडमिशन के लिए सीटें हैं. इसमें नामांकन की तिथि समाप्त हो जाने तक सिर्फ 414 स्टूडेंट का ही एडमिशन हो सका है. यानी 2 हजार 706 सीटें अभी भी रिक्त रह गई है. बिरसा कॉलेज खूंटी में एडमिशन की 90% सीटें रिक्त हैं.