रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस आपदा की घड़ी में समाज के सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी समाज के निचले वर्ग को रही है. उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. साथ ही इस कार्य में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी क्रम में इंग्लैंड में पंजीकृत एनजीओ डिवाइन ओंकार मिशन भी मदद के लिए आगे आया है.
संस्था द्वारा झारखंड और ओडिसा में राहत सामग्री का वितरण किया निरंतर किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार ना हो. झारखंड के रामगढ़ में संस्था के सचिव राजेश नागी, रांची में सलाहकार सुजीत कुमार केशरी, ओडिसा के क्योंझर में गोवर्धन बोहरा और मयूरभंज में चंद्रमोहन मोहंता के नेतृत्व में राहत के कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं.
गौरतलब है कि मिशन द्वारा रामगढ़ में अनाथालय, ओंकार आई हॉस्पिटल, रांची के ओरमांझी पालू में ओंकार ओल्ड एज होम, मयूरभंज व क्योंझर में अनाथालय, स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है.