झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गरीबों के लिए वरदान बना इंग्लैंड का एनजीओ डिवाइन ओंकार मिशन, जरूरतमंदों को बांट रहा है सामग्री - coroan effect in jharkhand

झारखंड में कोरोना महामारी में गरीबों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. अनेक सामाजिक संस्थाएं दिल खोलकर मदद कर रही हैं. इंग्लैंड का एनजीओ डिवाइन ओंकार मिशन भी झारखंड और ओडिसा में गरीबों की मदद कर रहा है.

पढ़ें पूरी खबर.
पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Apr 22, 2020, 11:49 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस आपदा की घड़ी में समाज के सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी समाज के निचले वर्ग को रही है. उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें पूरी खबर.

हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. साथ ही इस कार्य में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. इसी क्रम में इंग्लैंड में पंजीकृत एनजीओ डिवाइन ओंकार मिशन भी मदद के लिए आगे आया है.

संस्था द्वारा झारखंड और ओडिसा में राहत सामग्री का वितरण किया निरंतर किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार ना हो. झारखंड के रामगढ़ में संस्था के सचिव राजेश नागी, रांची में सलाहकार सुजीत कुमार केशरी, ओडिसा के क्योंझर में गोवर्धन बोहरा और मयूरभंज में चंद्रमोहन मोहंता के नेतृत्व में राहत के कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं.

गौरतलब है कि मिशन द्वारा रामगढ़ में अनाथालय, ओंकार आई हॉस्पिटल, रांची के ओरमांझी पालू में ओंकार ओल्ड एज होम, मयूरभंज व क्योंझर में अनाथालय, स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबादः डीआरएम कार्यालय की महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी, संक्रमित रेलकर्मी के साथ करती थी काम

वहीं इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में 18 मार्च से प्रतिदिन ड्रायफ्रूट के साथ कपड़े का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा अस्पतालों की मांग पर सामानों की आपूर्ति की जा रही है.

मिशन का लक्ष्य 35 हजार लोगों की सेवा करना है. यह कार्य निरंतर अभी जारी रहेगा. इंग्लैंड निवासी और डिवाइन ओंकार मिशन के निदेशक चरणजीत सिंह का कहना है कि मिशन 30 वर्षों से लगातार जन कल्याण के कार्यों को कर रही है.

प्राकृतिक आपदा कहीं भी हो मिशन राहत के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है. कोरोना के विश्वव्यापी संकट के समय मिशन अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में सभी मेंबर मनोयोग से लगे हैं. लक्ष्य है कोई भी भूखा न सोए. चरणजीत सिंह ने भारतवासियों को इस वैश्विक महामारी से बचकर रहने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में भी काफी भयावह स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details