रांचीः राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. 300 के करीब पुलिस वाले भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. अब ताजा मामला जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का है. रांची में प्रवर्तन निदेशालय के एक अफसर के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद ईडी दफ्तर में खलबली मची हुई है।
दफ्तर हुआ सील
रांची में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का दफ्तर सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ईडी के एक वरीय अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आये अन्य अधिकारियों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं ईडी के दफ्तर को सील कर दो दिनों तक सेनेटाइज किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में कई सरकारी कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण कई सरकारी भवनों को पूर्व में भी सील किया जा चुका है. ईडी के अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर के निर्देश पर दफ्तर को सील किया गया है.
रांची में ईडी के एक ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर हुआ सील
रांची में ईडी के एक ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव निकले
14:09 July 23
रांची में ईडी के एक ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर हुआ सील
Last Updated : Jul 23, 2020, 4:17 PM IST
TAGGED:
corona in ranchi