झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में भी प्रशासन का नहीं पसीजा दिल, उजाड़ दिया गरीबों का आशियाना - Municipal Corporation Ranchi

रांची में अरगोड़ा अंचल की हिनू नदी (Hinoo River) के आसपास जिला प्रशासन और निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) बड़े पैमाने पर शुरू तो दिया है. जिला प्रशासन के इस अभियान से कोरोना काल में गरीबों से उनका आशियाना छिन गया है.

encroachment removal campaign started in ranchi
कोरोना काल में भी प्रशासन का नहीं पसीजा दिल, उजाड़ दिया गरीबों का आशियाना

By

Published : Jul 20, 2021, 5:43 PM IST

रांची:जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान सुनिश्चित तारीख निर्धारित करने के साथ ही शुरू कर दिया गया है. इसके तहत अरगोड़ा अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इस दौरान लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल होने की वजह से अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) में कोई परेशानी नहीं हुई. कोरोना काल में जीने के लिए जद्दोजहद कर रहे कई लोगों का आशियाना छिन गया है, जिसका दर्द तस्वीरों में साफ छलक रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हिनू नदी अतिक्रमण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट का सरकार को आदेश, कहा- हर हाल में मुक्त कराएं जमीन

हीनू नदी के आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस इलाके में 75 घरों का अतिक्रमण हटाना बाकी है. अतिक्रमण हटाने का काम 20, 22, 23 और 24 जुलाई के लिए निर्धारित है. इसी के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमणकारियों को पहले भी हटने का नोटिस दिया गया था, लेकिन वे नहीं हटे. ऐसे में अब जिला प्रशासन और निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान बड़े पैमाने पर मंगलवार से शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नदी, जलाशय और डैमों के आसपास से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा.

एसडीओ का निर्देश

दरअसल, रांची जिले के कई अंचलों में नदी, जलाशय और डैमों के आसपास से सुनिश्चित तारीख को अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा. इसके संबंध में एसडीओ सदर ने शहर, हेहल, रातू, नगड़ी, अरगोड़ा, ओरमांझी और कांके के सीओ को अतिक्रमण हटाने और विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिवेदन जल्द देने का निर्देश दिया है, ताकि नदी, जलाशय और डैमों के आसपास से बाकी बचे अतिक्रमण को हटाया जा सके. झारखंड हाईकोर्ट ने अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के सुस्त रवैया से नाराजगी जताने के बाद गंभीरता दिखाई. यही वजह है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है.

अतिक्रमण हटाने के दौरान घर के सामान के साथ लोग



अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए तिथि सुनिश्चित

1. अंचल का नाम: हेहल (कांके डैम)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है : कठहर गोंदा
कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है : 34
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 22 और 23 जुलाई
किस मौजा से कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है: हेसल-53

2. अंचल का नाम: रातू (कांके डैम)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है: नवासोसो
कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 11
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 26 जुलाई

3. अंचल का नाम: शहर

जहां से अतिक्रमण हटाना है: बड़ा तालाब और हरमू नदी
कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: बड़ा तालाब-17 और हरमू नदी- 08
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 24 जुलाई
किस मौजा से कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है: बड़ा तालाब-02, हरमू नदी- 05

4. अंचल का नाम : अरगोड़ा (हिनू नदी)

मौजा जहां से अतिक्रमण हटाना है: हिनू नदी
कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 75
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 20, 22, 23 और 24 जुलाई

5.अंचल का नाम : नगड़ी (हटिया डैम)

जहां से अतिक्रमण हटाना है: धुर्वा (हटिया डैम)
कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 67
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 23, 24 एवं 26 जुलाई

6.अंचल का नाम: ओरमांझी (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 5
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 27 जुलाई
कितना अतिक्रमण हटाया जा चुका है: हेसल-37

इसे भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधु की याचिका पर सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित

अरगोड़ा अंचल में गरीबों से छिन गया आशियाना



7. अंचल का नाम: अनगड़ा (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 25
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 26 जुलाई

8. अंचल का नाम: कांके (गेतलसूद डैम)

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है: 04
अतिक्रमण हटाने की तिथि: 24 जुलाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details