रांचीः बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों में रोजगार मिले. इसको लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से रांची के आईटीआई हेहल कैंपस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में विभागीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था. लेकिन मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मंत्री के बदले उनके पुत्र विदोन भोक्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंःEmployment Fair in Pakur: पाकुड़ में रोजगार मेले का आयोजन, डीसी ने बांटे नियुक्ति पत्र
मंत्री के पुत्र विनोद भोक्ता से पूछा गया कि मंत्री जी कहां हैं तो उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम होने की वजह से चतरा गए है. उन्होंने कहा कि अगले रोजगार मेले में मंत्री जी जरूर उपस्थित होंगे. वहीं, मंत्री जी के अनुपस्थिति में कार्यक्रम में पहुंचे उनके पुत्र की आवभगत में अधिकारी लगे रहे. खैर इन सबके बीच सांसद संजय सेठ की ओर से रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया.
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला में निर्धारित पदों की तूलना में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम दिखीं. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4077 पदों के लिए आयोजित रोजगार मेला में मात्र 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके साथ ही 439 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है. इस रोजगार मेला में असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर ग्रूप डी तक के पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था.
रोजगार मेला में 32 कंपनियों का काउंटर लगे हुए थे, जो रोजगार मुहैया कराने के लिए आवेदक का इंतजार कर रहे थे. इस मेले में रीनॉल्ट, प्रेमसंस मोटर, दिलीप मोटर्स, वासुदेव ऑटो, कल्याण ज्वेलर्स, डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, उषा मार्टिन लिमिटेड, आर्किड मेडिकल सेंटर, हिंदुस्तान सिक्योरिटी एंड एलाइड सर्विस, एथर एनर्जी, पीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज, सिपेट रांची, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, एचटीएल लिमिटेड, संभव फाऊंडेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड आदि शामिल थे.