गुमला: राजधानी रांची और इसके आस-पास के जिलों में हमेशा गजराज का आतंक देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी इन गजराज पर भी आफत आ जाती है. इसका एक उदाहरण रांची और गुमला की सीमा पर सटे घाघरा गांव में देखने को मिला. जहां जतिया उरांव के कुएं में एक जंगली हाथी गिर गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को निकाला गया.
कुएं में फंसे हाथी को रेस्क्यू कर लोगों ने निकाला, गजराज ने ली राहत की सांस
रांची के बेड़ो में एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया था. इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लेकिन विभाग के लोग समय पर नहीं पहुंचे, इसके बाद ग्रामीणों ने रेस्कयू कर हाथी को कुएं से निकाला.
ये भी पढ़ें-28-29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना, आसमान में छाए रहेंगे बादल
दरअसल, सोमवार को शाम ढलते ही जंगल से चार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर बस्ती पहुंचा. हाथियों ने श्रवन उरांव के घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज को खा गए. वहां से ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को भगाया. जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चला गया और खेत में लगे गेहूं, मटर और प्याज की फसल खाकर बर्बाद कर दिया. इसी दौरान एक हाथी खेत स्थित जतिया उरांव के कएं में गिर गया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फंसे हाथी को लोगों ने निकाला गया.