बुंडू, रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह पंचायत अंतर्गत पांडरानी गांव में जंगली हाथी ने 15 वर्षीय किशोर को पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
हाथी ने ले ली जान
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जंगली हाथियों का झुंड गांव के पास से गुजर रहा था. वहीं कुछ युवक मिलकर हाथियों को खदेड़ने लगे. इसी दौरान एक हाथी उग्र होते हुए भीड़ की तरफ आ गया.