रांचीः स्कूल निर्माण के बाद से ही इस स्कूल के बच्चे और स्कूल भवन ने भी बिजली कैसी होती है यह नहीं देखा था. इसके पीछे कारण यह था इस स्कूल में बिजली कनेक्शन पहुंचाया ही नहीं गया था. भीषण गर्मी के दौरान कुछ ईटीवी भारत ने शहर के बीचोंबीच स्थित इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर खबर प्रकाशित किया था. तब जाकर इस पर संज्ञान लिया गया. एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस सरकारी स्कूल में बिजली की व्यवस्था (Electricity reached government school) मुहैया कराने को लेकर विभाग रेस हुई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो खुद मामले पर संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ें- हाय रे शासन-प्रशासन! मंत्री की नाक के नीचे सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल
राजधानी रांची के बीचोंबीच स्थित मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के आवास के ठीक सामने डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल स्थित है. लगभग 20 साल पहले इस स्कूल का निर्माण हुआ था. लेकिन आज तक इस स्कूल में बिजली नहीं गयी. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री रामेश्वर उरांव से भी बातचीत किया था. उस दौरान उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों को मामले को लेकर फटकार भी लगाई. शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने तेजी से स्कूल परिसर में बिजली की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया है. इसी के तहत अब इस स्कूल परिसर में बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है.