झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat Impact: रांची शहर स्थित सरकारी स्कूल में 20 साल बाद पहुंची बिजली

ईटीवी भारत की खबर का असर (Etv Bharat impact) हुआ है. रांची शहर में स्थित सरकारी स्कूल में 20 साल बाद बिजली पहुंची है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद मामले पर संज्ञान लिया. जिसके बाद स्कूल में बिजली की व्यवस्था कराने को लेकर विभाग रेस हुई है.

electricity-reached-government-school-after-20-years-located-in-ranchi-city
रांची

By

Published : May 28, 2022, 11:41 AM IST

रांचीः स्कूल निर्माण के बाद से ही इस स्कूल के बच्चे और स्कूल भवन ने भी बिजली कैसी होती है यह नहीं देखा था. इसके पीछे कारण यह था इस स्कूल में बिजली कनेक्शन पहुंचाया ही नहीं गया था. भीषण गर्मी के दौरान कुछ ईटीवी भारत ने शहर के बीचोंबीच स्थित इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर खबर प्रकाशित किया था. तब जाकर इस पर संज्ञान लिया गया. एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस सरकारी स्कूल में बिजली की व्यवस्था (Electricity reached government school) मुहैया कराने को लेकर विभाग रेस हुई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो खुद मामले पर संज्ञान लिया है.


इसे भी पढ़ें- हाय रे शासन-प्रशासन! मंत्री की नाक के नीचे सरकारी स्कूल का हाल है बेहाल


राजधानी रांची के बीचोंबीच स्थित मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के आवास के ठीक सामने डीआईजी ग्राउंड में एक प्राथमिक स्कूल स्थित है. लगभग 20 साल पहले इस स्कूल का निर्माण हुआ था. लेकिन आज तक इस स्कूल में बिजली नहीं गयी. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री रामेश्वर उरांव से भी बातचीत किया था. उस दौरान उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों को मामले को लेकर फटकार भी लगाई. शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने तेजी से स्कूल परिसर में बिजली की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया है. इसी के तहत अब इस स्कूल परिसर में बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मंत्री के निर्देश पर भी रांची के स्कूल में अब तक नहीं हुई बिजली की व्यवस्था, जानिए क्या है पूरा मामला


निर्माण के समय भी इस स्कूल में बिजली की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. यहां तक की बिजली लाने के लिए पोल तक की व्यवस्था नहीं की गयी थी. अब धीरे-धीरे यह व्यवस्थाएं मुकम्मल हो रही है. जल्द ही स्कूल परिसर में बिजली से चलने वाली बल्ब और पंखा भी लगेगी और बच्चों को राहत मिलेगी. बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए एक लंबे समय बाद बिजली के खंभे (पोल) लगा दिए गए हैं. ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर का एक बार फिर राजधानी रांची में असर देखने को मिला है. जहां इस समस्या को दिखाने के बाद विभागीय मंत्री ने भी संज्ञान लिया है और पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मचा.

स्कूल परिसर में लगा बिजली का पोल

आखिरकार बीस साल बाद इस सरकारी स्कूल में बिजली आ ही गयी. इसके लिए स्थानीय लोग और अभिभावकों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गर्मी छुट्टी के बाद जब बच्चे स्कूल आएंगे तब उन्हें स्कूल परिसर में बिजली की व्यवस्था दिखेगी. उनके लिए पंखे भी लगा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details