रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बिजली विभाग ने अस्पताल, ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी, वार्ड, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी और हॉस्टल समेत रिम्स परिसर का बिजली मेंटेनेंस का काम गुरुवार से बंद कर दिया है.
रिम्स में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित
इसको लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी ने रिम्स निदेशक को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए कहा है कि रिम्स में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर एनुअल मेंटेनेंस की अवधि 28 अगस्त को समाप्त हो चुकी है. 28 अगस्त के बाद एनुअल मेंटेनेंस के काम को लेकर रिम्स द्वारा ना तो अवधि विस्तार दिया गया है और ना ही नए कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इस कारण बिजली विभाग के द्वारा एनुअल मेंटेनेंस का काम ठप कर दिया गया है.