झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आधे घंटे तक पोल से चिपका रहा शव

Electrician died on pole in Ranchi. रांची के नगड़ी में तार ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद विधायक नवीन जायसवाल मौके पर पहुंचे. बिजली विभाग की ओर से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.

Electrician died on pole in Ranchi
Electrician died on pole in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 7:50 PM IST

रांची:राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को पोल पर चढ़कर तार ठीक करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. बिजली मिस्त्री की पहचान दीनबंधु महतो के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि दीनबंधु बिजली के काम के लिए नगड़ी थाना क्षेत्र के लोटरदाग पतरा के पास बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पोल पर चढ़ा, लेकिन तभी अचानक पोल पर लाइन आ गई. इस वजह से दीनबंधु महतो की पोल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह बिजली के खंभे पर चढ़ा था तो बिजली विभाग से कहकर लाइन कटवा दी गयी थी. लेकिन उसी वक्त अचानक लाइन आ गयी, जिससे दीनबंधु महतो पोल पर ही फंस कर रह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद पोल की लाइन काटकर दीनबंधु महतो के शव को नीचे उतारा गया.

घटना के बाद स्थानीय प्रतिनिधि और विधायक नवीन जयसवाल भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बिजली विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं और लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.

दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:पूरे मामले पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. किस लाइनमैन की गलती से अचानक पोल तक करंट पहुंचा और कहां लापरवाही हुई, इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जांच के लिए बिजली विभाग के तीन अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी है. तीनों अधिकारियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जायेगा. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर परिवार को राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

यह भी पढ़ें:बिजली बनाने पोल पर चढ़े मिस्त्री की करंट लगने से हुई मौत, खंभे से चिपका रह गया मजदूर

यह भी पढ़ें:ट्रांसफार्मर पर जिंदा जला बिजली मिस्त्री, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़ें:कोडरमा में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, आक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details