रांची:राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को पोल पर चढ़कर तार ठीक करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. बिजली मिस्त्री की पहचान दीनबंधु महतो के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि दीनबंधु बिजली के काम के लिए नगड़ी थाना क्षेत्र के लोटरदाग पतरा के पास बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पोल पर चढ़ा, लेकिन तभी अचानक पोल पर लाइन आ गई. इस वजह से दीनबंधु महतो की पोल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह बिजली के खंभे पर चढ़ा था तो बिजली विभाग से कहकर लाइन कटवा दी गयी थी. लेकिन उसी वक्त अचानक लाइन आ गयी, जिससे दीनबंधु महतो पोल पर ही फंस कर रह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद पोल की लाइन काटकर दीनबंधु महतो के शव को नीचे उतारा गया.
घटना के बाद स्थानीय प्रतिनिधि और विधायक नवीन जयसवाल भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद बिजली विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं और लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.