रांची:राज्य में लॉकडाउन 4 की शुरुआत होने के बाद भी कई चीजें सामान्य नहीं हो पाई है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन 4 को लेकर जो भी दिशा निर्देश जारी किए थे, उनमें से कई पाबंदियां अभी भी जारी हैं.
इलेक्ट्रिकल सामानों को रिपेयर करने वाले दुकानों का जायजा
लॉकडाउन 4 के दिशा निर्देश जारी होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी में मोबाइल और इलेक्ट्रिकल सामान को रिपेयर करने वाले दुकानों का जायजा लिया तो कई दुकानें बंद दिखी. कुछ एक इलेक्ट्रिकल सामानों को ठीक करने वाली दुकानें खुली थी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण बढ़ा है. ऐसे में वो लोग भी काफी एहतियात के साथ दुकान पर बैठे हैं. क्योंकि कई ग्राहकों की ओर से बार-बार पंखा, एसी रेफ्रिजरेटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ठीक करने के लिए फोन किया जा रहा था. इसलिए उनके मदद को लेकर उनलोगों ने अपने दुकानों को खोला है.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के गाइडलाइन पर अधिकारियों से की जाएगी चर्चा, यूपी की घटना है दुखदायी: हेमंत सोरेन
मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानों को खोलने की अनुमति
अपना मोबाइल ठीक कराने बाजार पहुंचे एक युवक बताते हैं कि लॉकडाउन 4 में मोबाइल की दुकानों को एहतियात के साथ खोली जानी चाहिए. क्योंकि मोबाइल लोगों के जीवन के लिए काफी अहम होता है और इसका खराब होना भी स्वाभाविक प्रक्रिया है. ऐसे में सरकार को मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति देनी चाहिए.
प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने का काम
राज्य में अब तक 231 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं, संक्रमित प्रदेशों से आने वाले मजदूरों और बाहरी लोगों की भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार एहतियात के तौर पर लॉकडाउन 4 में कई पाबंदियां भी की गई है, जिससे कहीं ना कहीं राजधानी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन परहेज से ही इस बीमारी से जंग जीती जा सकती है. इसीलिए जरूरत है कि लोग राज्य सरकार के दिए दिशा निर्देश का पालन करें और अपने प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने का काम करें.