झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By election: ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे पर चुनाव आयोग गंभीर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी दल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोटिंग की अपील कर रहे हैं. सभी दलों के वरिष्ठ नेता भी प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला तूल पकड़ रहा है. आयोग की तरफ से जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Owaisi election rally
Owaisi election rally

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 4:15 PM IST

के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांचीः गिरिडीह के डुमरी में ओवैसी की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गिरिडीह जिला प्रशासन से इस संबंध में मांगी गई रिपोर्ट दी जा चुकी है. गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस चुनावी सभा की वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी के साथ संबंधित एफआईआर भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया है. गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःAIMIM की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा मामलाः प्रत्याशी और सभा की अनुमति लेने वाले समेत अज्ञात पर FIR

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को जो वीडियो क्लिपिंग्स उपलब्ध कराए गए हैं, उसमें नारेबाजी की बात सामने आ रही है. जिससे प्रतीत होता है कि एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी एवं डुमरी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल मोबिन रिजवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि चुनावी सभा के दौरान आयोग की ओर से भी वीडियोग्राफी होती है. इस सभा की भी वीडियोग्राफी हुई थी. आयोग के द्वारा इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि बुधवार को गिरिडीह के डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल मैदान में ओवैसी की चुनावी सभा हुई थी. जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की बातें सोशल मीडिया में आने लगी थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जांच की जा रही है.

5 सितंबर को है डुमरी विधानसभा उपचुनावःदिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुए डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 5 सितंबर को होगा. जिसको लेकर एक तरफ जहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. कुल 373 मतदान केंद्रों में से अधिकांश मतदान केंद्र एवं उसके आसपास के क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के दिन एवं उससे पहले केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बोकारो और गिरीडीह जिला प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान धन बल को रोकने के लिए जिलास्तर पर टास्क फोर्स भी गठित की गई है.

Last Updated : Aug 31, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details