रांचीः वोटर लिस्ट, चुनाव संबंधी सुधार को लेकर दो अहम फैसले लिए (decisions for electoral reforms) गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के लिए गए निर्णय के अनुसार, अब साल चार बार 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा अब वोटर कार्ड आधार से लिंक होगा.
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने के लिए उम्र सीमा अहर्ता की तारीख में बड़ा बदलाव किया है. अब साल के 4 तारीख निर्धारित किया है, जिसमें वोटर कार्ड बनाए जाएंगे. ये तारीख हैं 1 अप्रैल,1 जुलाई,1 अक्टूबर और 1 जनवरी. आम तौर पर हर वर्ष चुनाव आयोग के द्वारा किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण के समय 1 जनवरी को अहर्ता तिथि निर्धारित करते हुए 18 वर्ष पूरा करने वाले को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाता था. अगर किसी युवा का 2 जनवरी को 18 वर्ष पूरा होता था तो वे मतदाता नहीं बन पाते थे. आयोग के इस निर्णय के बाद अब हर तीन महीने के अंदर अहर्ता पाने वाले ऐसे युवा वोटर बन सकते हैं. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा लाल मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे युवाओं को वोटर बनने के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा.