रांची: मतदाता सूची को स्वच्छ, समावेशी और त्रुटि रहित बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार 26 अक्टूबर को राजनीतिक दलों की हुई बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 27 अक्टूबर को प्रकाशित हो रहे मतदाता सूची के प्रारूप का अवलोकन करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की यदि इसमें त्रुटि आम मतदाता के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दिखता है तो उसे आयोग के संज्ञान में लायें जिससे अंतिम प्रकाशन से पहले दुरुस्त कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें-राज्य में बढ़े करीब 9 लाख मतदाता, 27 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रारूप होगा प्रकाशित
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावा एवं आपत्ति के लिए समय निर्धारित की गई है. 28 और 29 अक्टूबर को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे ऐसे में वहां पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
नए मतदान केन्द्र के बारे में राजनीतिक दलों को दी गई जानकारी:राजनीतिक दलों के साथ हुई इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राज्य में मतदाताओं की संख्या एवं सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न जिलों में स्थित विधानसभा क्षेत्र में किए गए नए मतदान केंद्र के गठन के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर आयोग के पदाधिकारी के द्वारा 95 नए मतदान केंद्र के गठन की जानकारी दी गई.
वहीं, जहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम थी वैसे 38 मतदान केन्द्रों को विलोपित करने की जानकारी दी गई. इस तरह से वर्तमान में राज्य में 29464 मतदान केंद्रों के स्थान पर मतदान केद्रों की कुल संख्या बढ़कर 29521 हो गई है. चुनाव आयोग की इस बैठक में राजद, आप, वाम दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा इस मौके पर आयोग के समक्ष कई सुझाव भी दिए गए जिस पर ध्यान देने का आश्वासन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.