मांडर, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. मांडर विधानसभा सीट पर भी मतदाताओं में जोश दिखा. हर वर्ग के लोग बड़े जोश के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचे और वोटिंग की.
मांडर विधानसभा सीट के कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाता भी बड़े जोश के साथ पहुंचे. बूथ संख्या 124 और 125 पर कई बुजुर्ग मतदाता पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, जो बुजुर्ग मतदाता अपने पैरों से नहीं आ पाए, उनके बच्चे उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने गोद में बिठाकर लाते दिखे. मांडर विधानसभा में शनिवार को लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 60% से भी ज्यादा वोटिंग हुई.
ये भी देखें- सिसई गोलीकांड पर कांग्रेस का वार, कहा- बुलेट के दम पर चुनाव प्रभावित करना चाहती है बीजेपी
वहीं, अपने बूढ़ी मां को गोद में वोट दिलाने पहुंचे बेटे ने बताया कि वोट देना सभी का अधिकार है. अगर कोई शारीरिक रूप से लाचार हो जाता है, तो उनके परिजनों का दायित्व बनता है कि वह अपने बूढ़े मां-बाप को उनके अधिकार का प्रयोग करने के लिए मदद करें.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश