रांची: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी की अपील का असर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी देखने को मिला. सदन में पहुंचे विधायक कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाते नजर आए. कुछ विधायक ऐसे भी नजर आए जो कोरोना संक्रमण को नजर अंदाज करते रहे. बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सदन के गेट तक बिना मास्क के नजर आए. इसके अलावा सदन के अंदर प्रधानमंत्री की अपील और राज्य सरकार के ओर से की गई तैयारी पर भी चर्चा हुई.
मास्क पहनकर सदन पहुंचे विधायक इसे भी पढे़ं:कोरोना का प्रसार रोकने के लिए तेजी से निर्णायक कदम उठाएं : प्रधानमंत्री
बीजेपी विधायक अनंत कुमार ओझा ने सदन में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष चर्चा की मांग की. इधर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे सत्ता पक्ष और विपक्ष के अधिकांश विधायक गुरुवार को मास्क लगाकर सदन के अंदर प्रवेश करते हुए दिखे, जो विधायक मास्क लेकर नहीं आए थे उन्हें विधानसभा गेट पर मास्क मुहैया कराया गया. उसके बाद ही वे सदन के अंदर प्रवेश किए.
कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेने की सलाह
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा की यह एक वैश्विक बीमारी है, जिसकी रोकथाम के लिए राजनीति करने के बजाय हम सभी को प्रयास करना होगा. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस पर किसी भी तरह कि राजनीति नहीं हो रही है, बल्कि हम सभी को देश के प्रधानमंत्री की अपील को माननी चाहिए.