झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद - Effect of ETV bharat campaign in water conservation campaign

पूरे देश में जल संरक्षण अभियान की शुरूआत की गई. ईटीवी भारत की टीम ने भी लोगों के बीच जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया है. हमारी टीम के कामों की सराहना करते हुए, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह धन्यवाद दिया. बता दें कि धनबाद को इस क्षेत्र में अच्छे काम के लिए देश में पहला स्थान मिला है. जिससे साफ है कि झारखंड में जल संरक्षण मुहिम का असर हुआ है.

जल संरक्षण के प्रयास जारी

By

Published : Sep 10, 2019, 10:02 PM IST

रांचीः जल संरक्षण और संचयन को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय देशभर में जल शक्ति अभियान चला रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम भी देश भर में युद्ध स्तर पर काम कर रही है. हमारी टीम इस अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड में भी ईटीवी भारत की यह मुहिम रंग लाई है. झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी दिया है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

देशभर में शुरू जल शक्ति अभियान का ईटीवी भारत ने भी दिया साथ

1 जुलाई को देशभर में जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके बाद जल संरक्षण को लेकर देशभर में एक मुहिम छेड़ी गई. यह मुहिम कुछ हद तक रंग भी लाई. इसमें ईटीवी भारत भी अपना योगदान दे रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को ईटीवी भारत की टीम लगातार जागरूक कर रही है. झारखंड की राजधानी रांची में भी जल शक्ति अभियान पर युद्धस्तर पर काम हुआ. हालांकि अभी भी निजी क्षेत्रों में उस मुकाम को हासिल नहीं किया जा सका है, लेकिन फिर भी अधिकतर लोग ने जागरूक होकर इस दिशा में कदम जरूर बढ़ाया है.

अभियान में सबसे आगे है धनबाद

झारखंड की राजधानी रांची के अलावा दूसरे जिलों में भी जल शक्ति अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता दिखी. इसके तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने अभियान की रैंकिंग जारी की है. इसमें धनबाद ने 253 जिलों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. पिछले हफ्ते धनबाद को दूसरा स्थान मिला था. इसके बाद धनबाद में जल संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम किए गए. इसमें वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर युद्ध स्तर पर काम भी दिखा और यही अभियान राजधानी रांची में भी जोर शोर से चला. अधिकतर सरकारी इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग बना लिया गया है, लेकिन निजी क्षेत्रों में अभी भी कई काम अधूरे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: सड़क की दावेदारी को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस ने मामले को कराया शांत

सीपी सिंह ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम के साथ झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने खास बातचीत की है. उन्होंने ईटीवी भारत को भी इस अभियान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को लेकर धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details