रांची:गुलाब चक्रवात के कारण हो रही बारिश ने कई जिलों में लोगों को परेशान किया है. बारिश ने धनबाद नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. शहर के सारे नाले भरकर पानी सड़क पर बह रहा है. धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी का इलाका हो या हीरापुर का इलाका हो या नेशनल हाईवे सड़क को जोड़ने वाला धैया हो या फिर धनबाद के हृदय स्थली श्रमिक चौक का गया पुल. सभी जगह पानी भरा हुआ है. सड़क पर चलने वाले वाहन का आधा हिस्सा पानी में डूब जा रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़े-गुलाब चक्रवात: लोगों के घरों मे भरा पानी, नवजात के साथ पूरे परिवार को किया गया रेस्क्यू, कई कारें पानी में डूबी
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बगुला में रहने वाले दर्जनों परिवार के घर आज चूल्हा नहीं जल पाया. जिस कारण सभी को भूखे पेट ही रहना पड़ा. भला हो उन समाजसेवी लोगों का जिसकी जानकारी मिलने पर लगातार हो रही बारिश में भी उनलोगों के बीच पहुंचे. दिनभर भूखे रहे दर्जनों बच्चे वृद्ध को भोजन उपलब्ध करवाया. बारिश आंधी के कारण पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं.
बोकारो फंसे कई परिवार
बोकारो के चिरा चास के कुंज बिहार बसेरा इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया है. यहां पर कई परिवार ऐसे में जो अपने घर के छत पर रह रहे हैं. ऐसे ही एक परिवार को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. ये परिवार दो महीने की बच्ची को लेकर रात भर अपने घर की छत पर फंसा रहा. पूरा परिवार सुबह होने का इंतजार कर रहा था. ग्राउंड फ्लोर पर लबालब पानी भरा हुआ थी. कहीं भी आने-जाने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में घर में रह रही महिलाओं ने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया. जिसके बाद ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई. ट्रैक्टर के पहुंचने के बाद पहले तल्ले में फंसे पूरे परिवार को बचाया गया.
बोकारो में बच्चे का रेस्क्यू मौसम विभाग का अलर्ट
गुलाब चक्रवात की वजह से मौसम पर पड़ने वाले असर को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. लोहरदगा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों से संपर्क करते हुए लोगों को अलर्ट करने और उन्हें सुरक्षित रखने को लेकर मदद मांगी है. गुलाब की वजह से बारिश तेज हवा का असर देखने को मिल रहा है. लोहरदगा जिले में भी इसका साफ तौर पर असर नजर आ रहा है. अक्सर लगातार बारिश की वजह से लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो कोयल नदी पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से संभावित स्थिति को लेकर सेन्हा थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. तमाम स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. बारिश के कारण कच्चे मकानों के गिरने की स्थिति को लेकर भी सतर्क किया गया है. लोगों से अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है. जो लोग नदी तट पर रहते हैं. उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है. बिजली व्यवस्था आदि को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मुआवजा की मांग
लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सारठ के भाजपा विधायक पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जामताड़ा में अपने क्षेत्र का दौरा किया. दौरा के क्रम में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश से जामताड़ा देवघर और सारठ सहित पूरे झारखंड में काफी नुकसान किसानों और आम लोगों को हुआ है. इसे लेकर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने सरकार से अविलंब आकलन कर आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है.
बिजली कड़कने से साइबेरियन पक्षी घायल
साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोटालपोखर के डिपो के पास दुर्लभ प्रवासी साइबेरियन पक्षी घायल अवस्था में पड़ी थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बरहरवा वन विभाग की टीम को दी. टीम तत्काल पहुंचकर घायल पक्षी को अपने संरक्षण में ले लिया. वन विभाग के अधिकारी राजीव कुमार बताते हैं कि तेज हवा एवं वर्षा के दौरान बिजली कड़कने से प्रवासी साइबेरियन पक्षी घायल हो गई थी.