झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट - मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

effect-of-cyclonic-circulation-in-jharkhand-weather-updates
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

By

Published : Feb 24, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:09 PM IST

रांचीः झारखंड के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. झारखंड में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. झारखंड में इसका असर 26 फरवरी तक देखने को मिलने के आसार हैं. वहीं 27 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इस दिन राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है. 24 फरवरी यानी आज गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरी और मध्य भाग रांची समेत गिरिडीह, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, पलामू जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के गर्जन और वज्रपात हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहकर सुरक्षित स्थानों में शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहें और बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं किसान अपने खेतों में ना जाएं में मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

देखें वीडियो
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद से मिली जानकारी ने बताया कि 24 फरवरी यानी गुरुवार को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है. कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात भी हुई है. वहीं 25 फरवरी को राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर तीव्र रहेगा जिसमें कई स्थानों पर बारिश गर्जन और वज्रपात देखी जा सकती है. 26 फरवरी को राज्य के मध्य दक्षिण पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों में गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं. 27 फरवरी से आसमान साफ हो जाएगा और मौसम खुष्क रहने की उम्मीद रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जताई है. इस दौरान तापमान की जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले 24 घंटों में तापमान सामान्य रहेगा. उसके बाद साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Last Updated : Feb 24, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details