झारखंड

jharkhand

शिक्षक संघों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक, शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा

By

Published : Jun 9, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:39 AM IST

रांची में शिक्षक संघों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक हुई. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षा की बेहतरी के लिए इन संघों से सुझाव लिए हैं. इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी.

Education Minister meeting with teachers unions in Ranchi
रांची

रांचीः राज्य के प्राथमिक माध्यमिक और हाई स्कूल शिक्षक संघ के अलावा राज्य के अन्य शिक्षा से जुड़े संघों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डोरंडा स्थित अपने आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक के दौरान शिक्षा के बेहतरी के लिए शिक्षक संघों से सुझाव लिए गए हैं. इसके अलावा मध्यान्न भोजन, शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है.


राज्य के सभी शिक्षकों को मिलाकर एक 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी के साथ 29 जून को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अगली बैठक करेंगे. जिसमे समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा होगी. इसी कड़ी में गुरुवार को उनके आवास पर विभिन्न शिक्षक संघ के साथ बैठक की. जिसमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राम मूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी शामिल रहे. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रविंद्र सिंह, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के योगेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के निरंजन शर्मा, झारखंड सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधि और झारखंड टेट पास सहायक अध्यापक संघ से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए.

कई मुद्दों पर चर्चाः अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ और अन्य संघों द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अपनी विभिन्न समस्याओं को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा गया. इस मौके पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों को अनावश्यक, अत्याधिक दैनिक रिपोर्टिंग कार्य से मुक्त कर शिक्षकों को सिर्फ कक्षा में अध्यापन कार्य करने दिया जाए. आए दिन शिक्षकों का वेतन बंद करने की प्रवृति पर रोक लगाई जाए.

शिक्षक स्थानातरण नियमावली अभी भी अपूर्ण और खामीयुक्त है, अभी भी अंतरजिला स्थानातरण की कठिनाइयों यथावत बनी हुई हैं. नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में शिक्षकों के घटाए गए वेतनमान पर आपत्ति दर्ज करते हुए इसे पुनः समीक्षा करने की बात रखी गई है. कोडरमा, देवघर में शिक्षकों का वेतन बंद रखे जाने की ओर ध्यानाकृष्टः कराते हुए तत्काल वेतन चालू करवाने की बात भी रखी गई है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details