रांचीः राज्य के प्राथमिक माध्यमिक और हाई स्कूल शिक्षक संघ के अलावा राज्य के अन्य शिक्षा से जुड़े संघों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डोरंडा स्थित अपने आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक के दौरान शिक्षा के बेहतरी के लिए शिक्षक संघों से सुझाव लिए गए हैं. इसके अलावा मध्यान्न भोजन, शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है.
राज्य के सभी शिक्षकों को मिलाकर एक 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी के साथ 29 जून को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अगली बैठक करेंगे. जिसमे समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा होगी. इसी कड़ी में गुरुवार को उनके आवास पर विभिन्न शिक्षक संघ के साथ बैठक की. जिसमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राम मूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी शामिल रहे. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रविंद्र सिंह, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के योगेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के निरंजन शर्मा, झारखंड सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधि और झारखंड टेट पास सहायक अध्यापक संघ से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए.