झारखंड

jharkhand

एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजे गए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, जानिए सीएम ने क्या कहा

By

Published : Oct 19, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 6:30 AM IST

education-minister-left-for-chennai-for-treatment
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

17:23 October 19

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई ले जाया गया. शाम को उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका से रांची एयरपोर्ट रवाना किया गया.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

रांची:बेहतर इलाज के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेज दिया गया है. शाम को उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर बना गया और मेडिका से रांची एयरपोर्ट भेजा गया. डॉक्टरों की टीम की निगरानी में शिक्षा मंत्री लगातार हैं. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज चेन्नई गए हैं. वहां उनका बेहतर इलाज किया जाएगा. सीएम ने कहा कि भगवान से कामना करते हैं कि जगरनाथ जी जल्द से जल्द ठीक होकर लौटें.

इससे पहले सीएम के साथ मंत्री बादल पत्रलेख समेत लगातार शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थे. इससे पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रांची के मेडिका में ईसीएमओ सपोर्ट में रहे. जहां चेन्नई से डॉक्टर्स लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे. ईसीएमओ सपोर्ट देने के बाद शिक्षा मंत्री के स्वास्थ सुधार होने के बाद डॉक्टर्स की निगरानी में जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details