झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC Result 2022: मंगलवार को आएगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, jacresults.com पर परीक्षार्थी देख सकते हैं परिणाम - मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

21 जून को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेंगे. 24 मार्च 2022 से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा. परीक्षार्थी jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैं.

Education Minister Jagarnath Mahto will release results of Matric and Inter On June 21
जैक

By

Published : Jun 20, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:59 PM IST

रांचीः 24 मार्च 2022 से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट (results of Matric and Inter) मंगलवार को घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे. इसकी जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महिप कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) की मौजूदगी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस की रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी जैक प्रबंधन कर रही है. इसकी पूरी तैयारी नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में की गई है. परीक्षार्थी jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें जैक के अधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू की गई थी. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. मैट्रिक में लगभग चार लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जबकि इंटरमीडिएट में 2.81 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Last Updated : Jun 20, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details