झारखंड

jharkhand

शिक्षा मंत्री से मिले सम्मान से गदगद आंगनबाड़ी सेविकाएंः पिछली सरकार ने लाठियां दीं, ये सरकार खाना देगी काम करेगी- जगरनाथ महतो

By

Published : Feb 24, 2022, 9:41 PM IST

रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को खाने पर आमंत्रित किया. शिक्षा मंत्री से मिले सम्मान से आंगनबाड़ी सेविकाएं गदगद नजर आईं. सेविकाओं ने मंत्री को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि सरकार उनका मानदेय जरूर बढ़ाएगी.

education-minister-jagarnath-mahto-invited-for-food-to-anganwadi-workers-in-ranchi
शिक्षा मंत्री

रांचीः राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का नजारा गुरुवार को बदल बदला नजर आया. उनके आवास के पास के वन विभाग पलाश भवन में राज्यभर से आईं आंगनबाड़ी सेविकाओं का जुटान हुआ था. जब राज्य के शिक्षा मंत्री को इसका पता चला तो उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को खाने पर आमंत्रित किया. इसके बाद दोपहर को आंदोलित सेविकाओं को शिक्षा मंत्री ने सम्मान के साथ सभी को भोजन कराया. मंत्री से मिले सम्मान से गदगद दिखीं, सेविकाओं ने मंत्री को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि सरकार उनके मानदेय को जरूर बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित होंगे झारखंड के सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने की बैठक



कृषक मित्रों की समस्याओं को दूर करने की भी पहलः राज्य के अलग अलग जिलों में काम कर रहे कृषि मित्रों ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर अपनी मांगों के लिए पहल की मांग के साथ पहुंचे. शिक्षा मंत्री की पहल पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और विधायक संदीव्य कुमार सोनू की मौजूदगी में कृषि मित्रों के साथ वार्ता हुई. राज्य के विभिन्न जिलों में 14 हजार कृषक मित्र काम कर रहे हैं. सरकार उन्हे हर महीने प्रोत्साहन राशि के रुप में एक हजार रुपया देती है. लेकिन कृषि मित्र इससे खुश नहीं हैं, वो सरकार से हर महीने मानदेय के रूप में 12 हजार रुपया की मांग कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर मौजूद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर, झामुमो विधायक सुदीप कुमार सोनू ने बताया कि दोनों की मांग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details