झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई में होगा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज, सीएम समेत सभी ने की स्वास्थ्य में सुधार की कामना - शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य अपडेट

education minister health update
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 19, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:02 PM IST

14:11 October 19

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मेडिका अस्पताल

मेडिका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेडिका पहुंचे हैं. वो लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं. उनसे अपडेट ले रहे हैं.

14:06 October 19

हालत स्थिर होने के बाद शिक्षा मंत्री को ले जाया जाएगा चेन्नईः डॉक्टर अपार जिंदल

रांची: शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चेन्नई से आए मशहूर लंग्स स्पेशलिस्ट डॉ. आपार जिंदल ने बताया कि उनके लंग्स की स्थिति काफी खराब है. रविवार को उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया था, लेकिन उनको ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. रात में निरीक्षण करने के बाद उन्हें एक्मो डिवाइस पर डाला गया, जिसके बाद उनका ऑक्सीजन का सैचूरेशन लेवल 100% देखा जा रहा है.

चेन्नई से आये लंग्स विशेषज्ञ बताते हैं कि एक्मो पर डालने के बाद स्थिति सामान्य है अभी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और पूर्ण जांच के बाद जो भी रिजल्ट आएगा उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चेन्नई ले जाने को लेकर डॉक्टर अपार जिंदल और डॉ. मुरली ने बताया कि अगले दो-तीन घंटे तक उनकी स्थिति को एक्मो पर डालने के बाद देखा जाएगा अगर स्थिति सामान्य हुई तो फिर एयर एंबुलेंस के माध्यम से चेन्नई ले जाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है तो फिर एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाना संभव नहीं हो पाएगा.

14:03 October 19

शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक

रांचीः कोरोना से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चेन्नई से आई डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. उन्हें ईसीएमओ डिवाइस के सपोर्ट पर रखा गया है. यह एक तरीके का लाइफ सपोर्ट सिस्टम ही है. इस डिवाइस के जरिए मरीज के शरीर में ऑक्सीजन लेबल मेंटेन किया जाता है.

झारखंड के राजनीतिक दलों के नेताओं का मेडिका पहुंचने का सिलसिला जारी है. गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी मेडिका पहुंचे और शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से बात की. दोनों नेताओं ने बताया कि शिक्षा मंत्री को चेन्नई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्दी ठीक हो जाए.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details