झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल नहीं लें फीस, शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधकों से की अपील - Education Minister appealed for fees for not taking private school

रांची में लॉकडाउन को लेकर शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों के प्रबंधन से लॉकडाउन की अवधि तक फीस न वसूलने की अपील की है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आने वाले समय में जनजीवन पटरी पर आएगी, परेशान न हो. फिलहाल घर में रहकर सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें और परिवार का ख्याल रखें.

Education Minister appealed
शिक्षा मंत्री

By

Published : Mar 29, 2020, 5:18 PM IST

रांचीः झारखंड समेत देशभर में लॉक डाउन है. फिलहाल देश के तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं. सरकारी स्कूलों के अलावा राज्य के निजी स्कूल भी बंद हैं. कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के शिक्षा मंत्री ने तमाम निजी स्कूलों से अपील की है कि वे लॉकडाउन अवधि में बच्चों की फीस माफ करें.

शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट किया

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार, बरकट्ठा पीएचसी में था भर्ती


झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना महामारी के संकट काल में झारखंड के विद्यार्थियों को निजी स्कूल प्रबंधन सहुलियत देगी. गौरतलब है कि तमाम स्कूल बंद हैं, इस बंद अवधि में विद्यालय प्रबंधन बच्चों से शुल्क न वसूले, इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को पठन-पाठन को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. आने वाले समय में जनजीवन पटरी पर लौटेगी और सब चीजें धीरे-धीरे पहले की तरह हो जाएगी. अभिभावक विद्यार्थी परेशान न हो फिलहाल घर में रहकर सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें और परिवार का ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details