रांची: जिले में रांची की रोशनी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग को 700 सोलर लाइट दिए गए हैं. उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में ये सोलर लाइट सौंपे.
रांची: रोशनी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग को मिला 700 सोलर लाइट, सुदूरवर्ती इलाके के छात्रों को मिलेगा फायदा - Ranchi Roshni Project
रांची में रोशनी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग को 700 सोलर लाइट दिए गए हैं. शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए गए सोलर लाइट सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कराया जाएगा उपलब्ध
शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए गए सोलर लाइट सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. रांची की रोशनी परियोजना स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरु की गई है. आनेवाले दिनों में परियोजना के तहत शिक्षा विभाग को और भी सोलर लाइट उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं:- विधायक बंधु तिर्की ने डीआरएम को लिखा पत्र, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का किया आग्रह
एचपीसीएल के सीएसआर फंड से बनाए गए हैं सोलर लाइट
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग को दिए गए ये सोलर लाइट हिन्दुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड से बनाए गए हैं.