झारखंड

jharkhand

ईडी के गवाह को दी गई धमकी, विजय हांसदा ने सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

By

Published : Aug 18, 2023, 9:46 AM IST

ईडी के गवाह विजय हांसदा ने धमकी मिलने के बाद थाने में आवेदन दिया है. विजय साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के खनन मामले में गवाह हैं.

ED witness Vijay Hansda has been threatened
ED office Ranchi

रांची:ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा को धमकी दी जा रही है. विजय झारखंड के साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह हैं. धमकी मिलने के बाद विजय ने रांची के धुर्वा थाने में लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें:Land Scam Case Ranchi: खनन घोटाले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ईडी लेगी रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में होगी पूछताछ

कोर्ट के पास मिली धमकी:विजय ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि साहिबगंज के रहने वाले अशोक यादव और मुकेश यादव ने उसे धमकी दी है, आशंका है कि अगर वे साहिबगंज जाते हैं तो उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. गौरतलब है कि विजय हांसदा साहिबगंज के मंडरो अंचल के भवानी चौकी के ग्राम प्रधान हैं. विजय के अनुसार वह पत्नी के साथ झारखंड उच्च न्यायालय के एक नंबर गेट से अंदर जा रहे थे, तभी वहां पहले से ही खड़े अशोक और मुकेश यादव के साथ दो अन्य लोगों ने उसे धमकाया, मारपीट की धमकी दी. आवेदन मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका:विजय हांसदा ने हाई कोर्ट में साहिबगंज के थाना क्षेत्र के नींबू पहाड़ पर हुए अवैध खान मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन उसने हाईकोर्ट में आवेदन देकर सीबीआई जांच की मांग से संबंधित याचिका को वापस लेने का अनुरोध भी किया है. हालांकि मामला संदेहास्पद होने की वजह से कोर्ट ने याचिका वापस लेने की प्रक्रिया फिलहाल रोक लगा दिया है.

विजय को ईडी ने जारी किया है समन:वहीं, ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय हांसदा अवैध खनन मामले में ईडी का गवाह था, लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वह अवैध खनन के आरोपियो से ही मिल गया है. जानकारी मिल रही है कि अब ईडी के द्वारा विजय को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. इस मामले में ईडी ने विजय के साथ साथ साहिबगंज के विष्णु यादव को भी समन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details