झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब चार मई को IAS छवि रंजन से ईडी करेगी पूछताछ, नए सिरे से भेजा गया समन

रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस छवि रंजन, सदर रजिस्ट्रार और विष्णु अग्रवाल को नए सिरे से समन भेजा है. अब चार मई को छवि रंजन से पूछताछ की जाएगी.

ED will interrogate IAS Chhavi Ranjan on May 4 in Ranchi
ED office

By

Published : Apr 28, 2023, 8:55 PM IST

रांची:जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन और रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी के अलावा रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने नए सिरे से समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. शुक्रवार को ईडी के तरफ से तीनों से पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:ED Raid in Ranchi: जमीन घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, भूमाफिया सहित कई ठेकेदारों के यहां दबिश

छवि रंजन को अब चार मई को बुलाया गया:शुक्रवार को भेजे गए समन में छवि रंजन को चार मई, वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया है. इससे पहले छवि रंजन को 1 मई को ईडी दफ्तर आने के लिए कहा गया था. लेकिन अब उनके समन की तिथि को बदलकर 4 मई कर दी गयी है. अब इसी छवि रंजन से पूछताछ के पहले रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ करेगी.

पहले वैभव से पूछताछ जरूरी:गौरतलब है कि कोलकाता से फर्जी कागजात बनाकर जमीन रजिस्ट्री के मामले में ईडी के जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. पूर्व में ईडी ने सेना जमीन समेत अन्य जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में छवि रंजन से 24 अप्रैल को पूछताछ की थी, इसके बाद उन्हें एक मई को तलब किया था, लेकिन अब ईडी इस मामले में पहले डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ करेगी, इसके बाद तत्कालीन डीसी से पूछताछ की जाएगी.

विष्णु अग्रवाल के यहां भी ईडी कर चुकी है छापेमारी:ईडी ने बीते साल नवंबर महीने में विष्णु अग्रवाल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. नवंबर महीने में उनसे ईडी ने उनसे पूछताछ भी की थी. वहीं 13 अप्रैल को ईडी ने जमीन के फर्जी कागजात बनाने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तब यह बात सामने आयी थी कि चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की डील भी फर्जी कागजातों के आधार पर की गई थी. इस जमीन को विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव के जरिए खरीदी थी. आरोपी अफसर अली समेत अन्य आरोपियों की पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने विष्णु अग्रवाल को दोबारा समन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details