रांची: घपले घोटालों के मामले में झारखंड के आईएएस अधिकारी लगातार ईडी के राडार पर आते है जा रहे है. ताजा मामला राज्य के सत्ता के बेहद करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का से जुड़ा हुआ है. राजीव अरुण एक्का को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने राजीव को बुधवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया है.
ED Summons to IAS Rajeev Arun Ekka: आईएएस राजीव अरुण एक्का को ईडी का समन, बुधवार को बुलाया एजेंसी के दफ्तर - रांची न्यूज
झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को ईडी ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: राजीव अरुण एक्का प्रकरण को लेकर बीजेपी ने ईडी को सौंपा ज्ञापन, की जांच की मांग
क्या है पूरा मामला:राजीव अरुण एक्का को लेकर पिछले कई दिनों से लग रहे कयासों पर विराम लग गया है. विशाल चौधरी से जुड़े प्रकरण में आखिरकार राजीव अरुण एक्का से ईडी ने पूछताछ का मन बना ही लिया. मिली जानकारी के अनुसार राजीव अरुण एक्का को ईडी ने समन जारी कर बुधवार को दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. हालांकि ईडी की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
निशाने पर थे राजीव:विशाल चौधरी के घर सरकारी फाइल निपटाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद राजीव अरुण एक्का विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर राजीव अरुण एक्का पर जांच करवाने की मांग की थी. वहीं ईडी में भी इसकी शिकायत की गई थी. गौरतलब है कि राजीव वर्मा भी विशाल चौधरी की वजह से ही ईडी के रडार पर आए हैं.
झारखंड कैडर के कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों से विशाल के बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं. विशाल चौधरी बिहार के मुजफरपुर का रहने वाला है. विशाल चौधरी को आईएएस राजीव अरुण एक्का का सबसे करीबी माना जाता है. विशाल चौधरी के घर के एक वीडियो वायरल होने के बाद ही राजीव अरुण एक्का को सीएम के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया था. बड़े अधिकारियों का अपने सर पर हाथ पाकर विशाल चौधरी रियल स्टेट के साथ-साथ कौशल विकास स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग से जुड़े बड़े कारोबार में शामिल रहा है.