रांची: झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के मामले में ईडी की जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है. मामले में अब ईडी चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल के साथ-साथ बंगाल पुलिस के कई अफसरों से भी पूछताछ करने वाली है. अमित अग्रवाल को ईडी ने 5 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भी जारी कर दिया है (ED summons Kolkata businessman Amit Agarwal).
ये भी पढ़ें-अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता ले गई पुलिस, कलेक्ट होगा आवाज का सैंपल
क्या है पूरा मामला:ईडी की टीम अधिवक्ता राजीव कुमार को ट्रैप करने वाले बंगाल पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही मामले में शिकायतकर्ता रहे बंगाल के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को ईडी ने एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है. अमित अग्रवाल को पांच सितंबर को एजेंसी के समक्ष हाजिर होना है. अमित अग्रवाल से ईडी ने पूर्व में भी पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें दोबारा कई कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.
राजीव के बयान में आया है सोनू का नाम:अधिवक्ता राजीव कुमार की 50 लाख रुपये के साथ कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद ईडी ने इस मामले में अलग से रांची जोनल ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. इस मामले में रिमांड पर लेकर राजीव कुमार से पूछताछ हुई तो सोनू अग्रवाल का नाम सामने आया. राजीव कुमार ने बताया है कि सोनू ने ही अमित अग्रवाल से उनका परिचय कराया था, साथ ही दो बार कोलकाता जाने के लिए टिकट और होटल की बुकिंग भी सोनू अग्रवाल ने करायी थी. माना जा रहा है कि आगे चलकर सोनू अग्रवाल से भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी.