रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सात समन के बावजूद एजेंसी के दफ्तर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नहीं पहुंचे. अब सूचना ये मिल रही है कि ईडी ने सीएम हेमंत को इस बार पत्र भेजा है और पत्र के माध्यम से यह पूछा है कि ईडी के समन पर आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं, एक सप्ताह में बताएं. ईडी के द्वारा हेमंत को लिखे इस पत्र की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
एक सफ्ताह में मांगा है जबाब: मिली जानकारी के अनुसार ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र को ईडी की तरफ से भेजा गया आठवां समन माना जा रहा है. पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष पूछताछ में उपस्थित नहीं होने को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं. पत्र में यह भी लिखा गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर इस मामले में अपना जवाब भेजें.
निशिकांत का आया कमेंट:हर बार की तरह इस बार भी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आप के पाप के लिए चार था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए आठवां समन कोई मायने नहीं रखता. केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं. हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं. कम से कम शिबू सोरेन जी का इज्जत तो रखिए, इस्तीफा दीजिए और एजेंसियों के प्रश्नों का जवाब दीजिए.
सारी जानकारी पहले दे चुके हैं, जो पूछना है पत्र के जरिए पूछे: इससे पहले सीएम ने अपने सातवें समन के जबाब में ईडी को यह लिखा था कि वह अपनी संपत्ति समेत सारे विवरण 30 नवंबर 2022 को हलफनामें के जरिए दे चुके हैं. इससे अलग अगर किसी विषय में एजेंसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह पत्र के जरिए उनसे पूछ सकती है.