रांचीः ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को लेकर दफ्तर पहुंच गई है. ईडी के दफ्तर में बच्चू यादव से पूछताछ (ED questioning of Bacchu Yadav) की जा रही है. गुरुवार को ईडी ने समन देकर बच्चू यादव को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस बुलाया था, जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को कोर्ट मे पेशी से पहले उससे पूछताछ की जा रही है.
कोर्ट में पेशी से पहले बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ, खुल सकते हैं अवैध माइनिंग के कई राज - Ranchi news
साहिबगंज के माइंस कारोबारी बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ (ED questioning of Bacchu Yadav) हो रही है. कोर्ट में पेशी से पहले बच्चू यादव से पूछताछ चल रही है. ऐसे में अवैध माइनिंग के कई राज (illegal mining lease case) खुलने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें- CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक समेत तीन से ईडी ने की पूछताछ, नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू
खुलेंगे अवैध माइनिंग के राजः बच्चू यादव ने अवैध माइनिंग (Sahibganj mines businessman Bacchu Yadav) के जरिए अकूत संपत्ति इकट्ठा की है. 8 जुलाई को ईडी की टीम ने बच्चू यादव के ठिकानें पर छापेमारी की (ED probe into illegal mining lease case) थी. बच्चू को पंकज मिश्रा का सबसे खास सहयोगी माना जाता है. ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर के करीब 2 बजे बच्चू यादव गुपचुप तरीके से ईडी कार्यालय पहुंचा, जहां उससे रात के 9 बजे तक पूछताछ की गई. इस पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दाहू यादव ने बहाना बनाकर ईडी को दिया था चकमाः ईडी ने पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी. साहिबगंज का हिस्ट्रीशीटर रहा दाहू यादव 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी आया था. लेकिन बाद में अपनी मां की बीमारी की बहाना बनाकर, उसने ईडी को जानकारी भेजी थी कि वह फिलहाल एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकता. लेकिन बाद में ईडी ने दाहू की तलाश में साहिबगंज में छापेमारी की, तब भी उसका सुराग नहीं मिला. बीते दिनों साहिबगंज जाकर ईडी की टीम ने दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. लेकिन दबिश के बाद भी ईडी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुआ.