रांची: ईडी के रिमांड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को पंकज मिश्रा के सामने सोनू सिंह और छोटू यादव को बैठाकर पूछताछ की गई.
पंकज मिश्रा को आमने-सामने बैठा सोनू-छोटू से पूछताछ, संताल परगना के पूर्व कमीश्नर का भी बयान लेगी ईडी - पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ
शुक्रवार को भी पंकज मिश्रा से ईडी की पूछताछ जारी रही. ईडी ने फेरी सेवा से जुड़े सोनू सिंह और खनन कारोबार से जुड़े छोटू सिंह को पंकज मिश्रा के सामने बिठाकर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने की पूछताछ, अवैध खनन के खुल रहे राज
कौन है सोनू सिंह:पंकज मिश्रा के सामने जिस सोनू सिंह को बिठाकर पूछताछ की गई उसके बारे में बताया जाता है कि वह साहिबगंज से कटिहार के बीच फेरी सर्विस चलाने वाली टीम का हिस्सा है. सोनू दाहू यादव के साथ मिलकर फेरी सर्विस का भी संचालन करता है. वहीं छोटू यादव खनन कारोबार से जुड़ा रहा है. शुक्रवार को ईडी ने अवैध खनन, उसके ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य पहलूओं पर तीनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद देर शाम पंकज मिश्रा को कोतवाली थाने लाया गया, रिमांड में रखे गए पंकज मिश्रा को पूछताछ के बाद हर रात कोतवाली थाने में ही रखा जाता है.
पंकज मिश्रा ने भी उगले राज:बताया जाता है कि पंकज मिश्रा ने भी पूछताछ के दौरान अवैध खनन समेत संताल परगना में चलने वाले सारे अवैध कारोबार की जानकारी दी है. उसने यह भी बताया है कि कौन कौन से लोग उससे लाभांवित होते थे, साथ ही किनके कहने पर वह अवैध कारोबार का संचालन करता था.
संताल परगना के आयुक्त रह चुके चंद्रमोहन कश्यप को नोटिस:ईडी सूत्रों के मुताबिक, पंकज मिश्रा से जुड़े मामले मे एजेंसी संताल परगना के पूर्व आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप का बयान दर्ज कराएगी. ईडी ने इस संबंध में चंद्रमोहन कश्यप को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही वह एजेंसी के समक्ष हाजिर होकर बयान दर्ज करा सकते हैं.