झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज एसपी से 14 घंटे तक चली पूछताछ, जवाब से ईडी नहीं संतुष्ट

ED interrogated Sahibganj SP for 14 hours अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह को प्रभावित करने को लेकर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से मंगलवार को पूछताछ हुई. ईडी के अधिकारियों ने 14 घंटे तक उनसे सवाल जवाब किए. अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए.

ED interrogated Sahibganj SP for 14 hours on Tuesday
ED interrogated Sahibganj SP for 14 hours on Tuesday

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:23 AM IST

साहिबगंज एसपी से 14 घंटे तक पूछताछ

रांचीः मंगलवार को साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी अधिकारियों ने लगभग 14 घंटे तक पूछताछ की. लेकिन साहिबगंज एसपी के अधिकांश जवाब से एजेंसी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए, बताया जा रहा है कि एक बार फिर नौशाद आलम को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

14 घंटे तक हुई पूछताछ, रात 11ः45 में निकलेःसाहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में मुख्य गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी ने मंगलवार को लंबी पूछताछ की. मंगलवार की सुबह 10 बजे नौशाद आलम ईडी दफ्तर पहुंचे और रात के 11ः45 में बाहर निकले. जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकांश सवालों का नौशाद आलम के द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया.

एजेंसी के अफसरों के मुताबिक, विजय हांसदा की दिल्ली के लिए टिकट बुक कराने को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया है कि विजय हांसदा को सुरक्षा कारणों से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया था. बॉडीगार्ड के बाहर जाने की परमिशन डीआईजी के जरिए मिल गई थी, इसके बाद उनके रेल पास भी हो गए थे, तब बॉडीगार्ड्स के ही कहने पर उन्होंने टिकट रांची के कनीय पुलिस अधिकारी से कराया था. हालांकि ईडी के अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. इस मामले में ईडी के क्रॉस सवालों का जवाब भी नौशाद आलम ने सही से नहीं दिया.

कौन है पर्दे के पीछे का मास्टरमाइंड, जानना चाहती है ईडीः दरअसल एजेंसी यह जानना चाहती है कि आखिरकार नौशाद आलम ने किस राजनेता या फिर किस सरकारी अधिकारी के कहने पर विजय हांसदा को सुविधाएं मुहैया कराईं. पर्दे के पीछे वे कौन लोग हैं, जिनके कहने पर गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की गई. मंगलवार को ऐसे सभी सवाल नौशाद आलम से किए गए, लेकिन उन्होंने इन मामलों से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब ईडी को नहीं दिया.

संपत्ति का विवरण भी मांगा गयाः ईडी को आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिली थीं. रांची में पोस्टिंग के दौरान जमीन कब्जाने, बालू और कोयले की तस्करी के जरिए पैसे बनाने का आरोप नौशाद आलम पर है. ऐसे में ईडी ने नौशाद आलम व उनके आश्रितों के चल- अचल संपत्ति, बैंक खातों की पूरी जानकारी मांगी है. हलफनामा के जरिए उन्हें यह जानकारी एजेंसी को उपलब्ध करानी है. नौशाद आलम पर आरोप है कि साहिबगंज में बतौर एसपी पोस्टिंग किए जाने के बाद उन्होंने विजय हांसदा को प्रभावित किया, इसके बाद वह होस्टाइल हो गए.

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी ने की देर रात तक पूछताछ, जवाब से एजेंसी के अफसर नहीं हुए संतुष्ट

ये भी पढ़ेंःसाहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला

ये भी पढ़ेंःसाहिबगंज एसपी को ईडी ने भेजा दूसरा समन, 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details