झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी ने की पूछताछ, जेल आईजी को ईडी कार्रवाई के लिए भेजेगा पत्र - रांची न्यूज

ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश और गवाहों को प्रभावित करने के मामले में गुरुवार को जांच एजेंसी ने रांची के बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से सात घंटे तक पूछताछ की. ED interrogation of jail superintendent.

ED interrogation of jail superintendent
ED interrogation of jail superintendent

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:14 PM IST

रांची: रांची जेल के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से गुरुवार को ईडी ने लंबी पूछताछ की. जेल अधीक्षक से ईडी के गवाहों को जेल से प्रभावित करने, ईडी के अधिकारियों को टारगेट करने से जुड़े मामले में पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें-जेलर नसीम खान से ईडी की पूछताछ पूरी, गुरुवार को जेल अधीक्षक की बारी

सात घंटे तक हुई पूछताछ:हामिद अख्तर गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे. जहां तकरीबन सात घंटे तक एजेंसी के अधिकारियों ने हामिद अख्तर से पूछताछ की.

जेल में मुलाकातियों से जुड़े कागजात लेकर गए थे हामिद:मिली जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर जेल के मुलाकातियों की लिस्ट लेकर ईडी दफ्तर पहुचे थे. मुलाकातियों में उनके नाम शामिल थे जिन्होंने जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश और कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से मुलाकात की थी.

अब ईडी गवाहों को जेल से प्रभावित करने और ईडी के अधिकारियों को टारगेट करने से जुड़े मामले में जेल के तीनों कर्मियों के बयान का मिलान करवाएगी. इस मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, जेलर नसीम खान और जेल क्लर्क दानिश के बयान में कई विभिन्नताएं पायी गई हैं. इस मामले में जेल के कर्मियों को फिर से पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. वहीं जेल के कुछ अन्य कर्मियों को भी एजेंसी समन करेगी.


जेल आईजी को भेजा जाएगा पत्र:ईडी के द्वारा जेल अफसरों की भूमिका को लेकर जेल आईजी से भी पत्राचार किया जाएगा. जेल के अफसरों ने पद का दुरूपयोग किया. इसके बदले वे ईडी के आरोपियों से लाभांवित हुए. इसकी जानकारी जेल आईजी के साथ शेयर की जाएगी. साथ ही जेल अफसरों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी ईडी पत्राचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details