रांचीः जमीन घोटाला मामला को लेकर गुरुवार की सुबह पांच बजे से ही ईडी की टीम रेस है. रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन के साथ साथ रांची में बिल्डर अफसर अली खान और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार के यहां भी ईडी की रेड जारी है. आईएएस अधिकारी छवि रंजन के जमशेदपुर के मकान में भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ED Raid: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के राज्य समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की रेड
रांची में इन स्थानों पर हो रही रेडः रांची के बरियातू, लालपुर, कांके और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्रों में ईडी छापेमारी कर रही है. बरियातू में आरके एनक्लेव में बड़गाईं के सीईओ मनोज कुमार रहते हैं. यहां सुबह 6 बजे ही ईडी की टीम पहुंच गई थी. वहीं रांची के बड़े जमीन कारोबारी और रसूखदार बिल्डर माने जाने वाले अफसर अली खान के पांच ठिकानों पर केवल रांची में ही रेड चल रही है. अफसर अली के छवि रंजन से बहुत ही घनिष्ट ताल्लुक थे. वहीं छवि रंजन के तीन ठिकानों पर केवल रांची में छापेमारी चल रही है. रांची के मछली घर के पास स्थित छवि रंजन के सरकारी आवास में भी रेड चल रही है. छवि रंजन का सरकारी आवास निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठीक बगल वाला है.