झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन महीने में 4.50 करोड़ का कमीशन, बच्चों के अकाउंट में डाले जाते थे करोड़ों, 76 पन्नों की रिपोर्ट में वीरेंद्र राम की काली कमाई का हर राज - Jharkhand news

निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं. ईडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे उसके पास काली कमाई आती थी. उसके बच्चों के अकाउंट में भी करोड़ों रुपए डाले जाते थे.

suspended chief engineer Virendra
suspended chief engineer Virendra

By

Published : Apr 20, 2023, 7:09 AM IST

रांची:ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे. भ्रष्टाचार का आलम यह था कि वीरेंद्र राम ने मात्र 3 महीने में ही एक कंपनी से 4.50 करोड़ कमीशन वसूल लिए थे, वीरेंद्र राम के पास पैसे इतने ज्यादा थे कि उसके बच्चों के अकाउंट में एक बार में करोड़ रुपए तक डाला जाता था. झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की अवैध कमाई और करतूतों से ईडी ने पर्दा उठाया है.

ये भी पढ़ें:वीरेंद्र राम के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस और डिफेंस कॉलोनी के घर सहित 39.28 करोड़ की सम्पत्ति की जब्त

76 पन्ने खोल रहे वीरेंद्र की काली कमाई का राज:ईडी के 76 पन्नों की शुरुआती जांच रिपोर्ट में वीरेंद्र राम की कमीशनखोरी, अचल संपत्ति में निवेश के लिए आपराधिक साजिश, परिवार के बेहिसाब खर्चों और लाइफ स्टाइल तक का भी जिक्र है. रिपोर्ट में जिक्र है कि वीरेंद्र राम ने टेंडर में कमीशन के तौर पर मेसर्स लार्डस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक महेंद्र गोप से नवंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच 4.50 करोड़ का कमीशन लिया. महेंद्र गोप ने पूछताछ में यह बात स्वीकार की है साथ ही बताया है कि वीरेंद्र राम के कहने पर उनके व्यक्ति को पैसों की डिलीवरी की गई थी. ईडी को अंदेशा है कि यह पैसे ही सीए मुकेश मित्तल को भेजे गए. इसके बाद इन पैसों से छतरपुर में जमीन की खरीद की गई. महेंद्र गोप ने स्वीकार किया है कि वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी भी समय समय पर उनसे गाड़ियों की डिमांड करती थी.

बेटे के एकाउंट में डाले एक करोड़:वीरेंद्र राम के बच्चे भी उस की काली कमाई को जमकर उड़ाते थे. महेंद्र गोप ने ईडी के सामने यह स्वीकार किया है कि उसने वीरेंद्र के बेटे आर्यन अंकुश जो स्कॉटलैंड में पढ़ाई करता है उसके खाते में 1.15 करोड़ एक बार मे डाले थे.

आलोक दर्जनों बार साथ गए दिल्ली, हर बार साथ ले गए मोटी रकम-वीरेंद्र: ईडी ने जांच में पाया है कि साल 2019 के बाद वीरेंद्र राम और उसके चचेरे भाई आलोक रंजन एक साथ कई बार दिल्ली गए. हर बार मोटी रकम वह साथ ले जाते थे. रकम को सीए मुकेश मित्तल को हैंडओवर किया जाता था. इसके बाद यह पैसे मुकेश मित्तल अपने रिश्तेदारों, स्टाफ और करीबियों के बैंक खातों से वीरेंद्र राम, राजकुमारी और गेंदा राम के खाते में जमा कराता था. कोविड के दौरान ठेकेदार राजेश कुमार की गाड़ी से वीरेंद्र राम दिल्ली गए थे, लेकिन बाद में वह ट्रेन से वापस आए, उस समय टोयोटा गाड़ी को दिल्ली में ही छोड़ दिया गया था. आशंका है कि तब भी भारी मात्रा में कैश दिल्ली ले जाया गया.

बुधवार को जब्त की गई संपत्ति:ईडी ने बुधवार को ही वीरेंद्र राम की 39 करोड़ 28 लाख 82 हजार 578 रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, वह पद पर रहते हुए टेंडर में कमीशन के तौर पर उगाही से अर्जित बतायी गई है. ईडी ने वीरेंद्र राम, उनकी पत्नी राजकुमारी, पिता गेंदा राम, बेटे अंकुश आर्यन की रांची, जमशेदपुर, दिल्ली के फ्लैट, डुप्लेक्स और बंगलों को जब्त किया है. ईडी ने एक्सिस और केनरा बैंक में तीन बैंक खातों में जमा 36 लाख रुपये भी जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details