झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः ऑटो चालकों पर गहरा रहा आर्थिक संकट, यात्री न मिलने से परेशान - रांची में ऑटो चालकों पर रोजी रोटी का संकट

राजधानी में कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. ऑटो चालको भी इसमें शामिल हैं. कोरोना के कारण ऑटो में 2 सवारियां बैठाने की अनुमति है लेकिन इससे उनको भारी नुकसान हो रहा है. दूसरी ओर कुछ ऑटो चालक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.

ऑटो चालकों पर संकट
ऑटो चालकों पर संकट

By

Published : Aug 14, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:43 PM IST

रांचीः राजधानी में कोरोना के बाद लोगों के जीवन में काफी बदलाव आ गया है. खासकर परिवहन से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के व्यापार पर विशेष असर पड़ा है. कमर्शियल वाहन चलाने वाले लोग जैसे ऑटो चालक, ठेला चालक, ट्रैक्टर चालक, कैब चालको को कोरोना अधिनियम के तहत बनाये गए नियमावली का पालन करते हुए अपने वाहनों का परिचालन करना अनिवार्य है.

ऑटो चालकों पर आर्थिक संकट

कोरोना में जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग के लोगों ने ऑटो के परिचालन के लिए कई दिशा निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत यह कहा गया है कि कोरोना काल में प्रत्येक ऑटो पर मात्र 2 आदमी ही बैठ सकते हैं जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे.

लेकिन राजधानी में कई जगहों पर ऑटो में धड़ल्ले से 2 से अधिक यात्रियों को बैठाकर ऑटो चालक जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं इसको लेकर हमने जब जानकारी ली तो कई ऑटो चालकों ने कहा कि 2 यात्रियों को बैठाकर चलने में हमें काफी नुकसान होता है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची दुमका, कल पुलिस लाइन मैदान में फहराएंगी तिरंगा

इसीलिए हम दो से अधिक यात्री बैठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. राजधानी में ऑटो चला रहे ऑटो चालकों ने कहा कि कोरोना की वजह से हम ऑटो चालक खुद एहतियात बरत रहे हैं लेकिन अब सड़क पर कई बार ऐसे यात्री मिल जाते हैं जो कोरोना काल में बढ़ाये गए भाड़ा को देने में असमर्थता जताते हैं.

ऐसे में हमें कभी-कभी दो से अधिक यात्रियों को बैठाना पड़ जाता है. ऑटो चालक संघ के नेता दिनेश सोनी ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को विचार करना होगा कि राजधानी में चला रहे सभी ऑटो चालकों को कम से कम अपने ऑटो में 4 यात्री और बड़े ऑटो में 6 यात्री बैठाने की अनुमति दें जिससे ऑटो चालकों को थोड़ी राहत मिल सके.

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details