रांचीः राजधानी में कोरोना के बाद लोगों के जीवन में काफी बदलाव आ गया है. खासकर परिवहन से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के व्यापार पर विशेष असर पड़ा है. कमर्शियल वाहन चलाने वाले लोग जैसे ऑटो चालक, ठेला चालक, ट्रैक्टर चालक, कैब चालको को कोरोना अधिनियम के तहत बनाये गए नियमावली का पालन करते हुए अपने वाहनों का परिचालन करना अनिवार्य है.
कोरोना में जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग के लोगों ने ऑटो के परिचालन के लिए कई दिशा निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत यह कहा गया है कि कोरोना काल में प्रत्येक ऑटो पर मात्र 2 आदमी ही बैठ सकते हैं जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे.
लेकिन राजधानी में कई जगहों पर ऑटो में धड़ल्ले से 2 से अधिक यात्रियों को बैठाकर ऑटो चालक जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं इसको लेकर हमने जब जानकारी ली तो कई ऑटो चालकों ने कहा कि 2 यात्रियों को बैठाकर चलने में हमें काफी नुकसान होता है.